IANS

चीनी वैज्ञानिकों ने कृत्रिम लकड़ी बनाने के नए तरीके विकसित किए

बीजिंग, 11 अगस्त (आईएएनएस)| चीनी वैज्ञानिकों ने जैव-उत्प्रेरित कृत्रिम लकड़ी के बड़े पैमाने पर निर्माण के लिए एक नई रणनीति विकसित की है, जो प्राकृतिक लकड़ी की तुलना में हल्की और मशीनी शक्ति के साथ उच्च शक्ति वाले गुणों को प्रदर्शित करती है। साइंस एडवांसेस नामक पत्रिका में शुक्रवार को प्रकाशित अध्ययन में लकड़ी के समान जीवकोषीय सूक्ष्म संरचनाओं के साथ उच्च प्रदर्शन बहुलक सामग्री के बारे में बताया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीन के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूएसटीसी) के यू शुहोंग के नेतृत्व में एक शोध टीम ने स्व-समूहन और थर्मोक्यूरिंग प्रक्रिया द्वारा परंपरागत फेनोलिक राल और मेलामाइन राल को कृत्रिम लकड़ी समान सामग्री में परिवर्तित किया।

यू ने कहा, एक प्रकार के बायोमिमेटिक इंजीनियरिंग सामग्री के रूप में जैव-उत्प्रेरित बहुलक लकड़ी की यह नई किस्म कठोर वातावरण में उपयोग की जाने वाली प्राकृतिक लकड़ी का स्थान ले सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close