IANS

हांगकांग कंपनी ने जलशोधन के लिए अपनाई क्वांटम प्रौद्योगिकी

नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)| हांगकांग की एक कंपनी ने पानी को शुद्ध करने की एक खास प्रौद्योगिकी अपनाने की घोषणा की है, जिसे वाटर फिल्ट्रेशन प्रौद्योगिकी कहा जाता है। क्वांटम टेक्नोलॉजी इनसाइड (क्यूटीआई) की इस विधि में पानी में पाए जाने वाले प्रदूषक तत्वों के परमाणु और आयन की कठोरता को कम किया जाता है। जल-शोधन की इस प्रक्रिया में न तो पानी की कोई बर्बादी होती है और न ही इसमें कोई प्लास्टिक पदार्थ या रसायन घुल पाता है। हांगकांग की जल प्रबंधन कंपनी विराकोचा ग्लोबल लिमिटेड ने कहा है कि 2014 से ही चीन के शंघाई शहर में फ्रांस के अनुसंधानकर्ता क्यूटीआई के विकास व परीक्षण में जुटे थे। जलशोधन के क्षेत्र में यह क्रांतिकारी कदम है। जल शोधन की इस युक्ति को आठ विभिन्न आकारों और मॉडलों में अपनाया जा सकता है, जो घरों या दफ्तरों में इस्तेमाल के लिए उपयुक्त है।

फ्रांसीसी अन्वेषणकर्ता व क्यूटीआई के सर्जक पेरी मारकोनी ने कहा, दुनिया में जल प्रदूषण और पानी के संकट का असली समाधान है क्वांटम टेक्नोलॉजी। क्यूटीआई प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण विशेषता इसका जटिल डेटा विश्लेषण है, जिससे जल संदूषण के मूल कारणों की पहचान करने में मदद मिलती है।

हाल ही में नीति आयोग की ओर से जारी एक रपट में भारत में पानी की स्थिति की गंभीरता पर प्रकाश डाला गया है। रपट के अनुसार, देश में पानी की विकट समस्या है और इस समस्या के समाधान के लिए अगर कदम नहीं उठाए गए तो 2030 तक पानी की मांग इसकी आपूर्ति के मुकाबले काफी ज्यादा हो जाएगी। नीति आयोग के अनुसार, 2020 तक देश के 21 शहरों में भूजल का टोटा पड़ जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close