हम आराम नहीं कर सकते : फिर्मिन डी सूजा
थिम्पू (भूटान), 10 अगस्त (आईएएनएस)| सैफ अंडर-15 चैम्पियनशिप के पहले मैच में श्रीलंका को 12-0 से करारी शिकस्त देने के बाद भारत की अंडर-15 बालिका फुटबाल टीम के मुख्य कोच फिर्मिन डी सूजा ने कहा कि इतनी बड़ी जीत मिलने के बाद भी वह आराम नहीं कर सकते। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने डी सूजा के हवाले से बताया, हमने ट्रेनिंग कैम्प में कड़ी मेहनत की और हमें उसका नतीजा मिला। हमारी मिडफील्ड और अटैक के बीच शानदार तालमेल बना। हमने अधिक समय तक गेंद को भी अपने पास रखा। टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन हम अभी आराम नहीं कर सकते।
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ मैच के पहले हाफ में ही छह गोल किए थे।
डी सूजा ने कहा, हम शुरुआती बढ़त बनाना चाहते थे और हम ऐसा करने में कामयाब रहे। हालांकि, पहले हाफ में ही छह गोल करना मेरे लिए आश्चर्यजनक था और इसी कारण मैं दूसरे हाफ में विभिन्न प्रकार के प्रयोग कर पाया।
भारत का अगला मुकाबला सोमवार को भूटान से होगा।