खालिस्तान के पक्ष में रैली पर ब्रिटेन ने दी अधिकार की दुहाई
नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)| लंदन में 12 अगस्त को खालिस्तान के समर्थन में होने वाली रैली से पहले यहां ब्रिटिश उच्चायोग ने शुक्रवार को कहा कि ब्रिटेन में लोगों को विरोध करने का अधिकार है, बशर्ते वह कानून के दायरे में हो। मानवाधिकार के पक्षधर और अतिवादी विचार वाला समूह सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने 12 अगस्त को लंदन के ट्रेफलगर स्क्वे यर पर एक रैली करने की घोषणा की है। संगठन ने कहा कि इस मौके पर भारत के पंजाब के लिए स्वतंत्रता का जनमतसंग्रह करने पर ‘लंदन घोषणा’ जारी की जाएगी।
भारत ने गुरुवार को कहा कि यह फैसला ब्रिटेन को करना है कि वह हिंसा और अलगाववाद को बढ़ावा देने वालों को कार्यक्रम की इजाजत देता है या नहीं।
विदेश मंत्रालचय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, हमने उपना ध्यान इस तथ्य की ओर दिलाया है कि लंदन में एक अलगाववादी गतिविधि का कार्यक्रम होने जा रहा है, जिससे भारत की क्षेत्रीय अखंडता को चोट पहुंचती है।
पिछले महीने भारत ने इस संबंध में ब्रिटेन को नोटिस भेजकर सूचना दी थी।