अनाधिकारिक टेस्ट : विहारी, बवाने की पारियों से इंडिया-ए मजबूूत
बेंगलुरु, 10 अगस्त (आईएएनएस)| हनुमा विहारी (नाबाद 138) और अंकित बवाने (80) की बेहतरीन पारियों के दम पर इंडिया-ए ने यहां एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली। दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया-ए ने 90 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 322 रन बना लिए हैं। विहारी के साथ श्रीकर भरत 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पहले मैच में बेहतरीन पारियां खेलने वाले दोनों सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ 18 के कुल स्कोर तक पवेलियन में लौट चुके थे। डुआने ओलीवर ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही मयंक अग्रवाल को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया।
शॉ 20 गेंदों में दो चौके लगाकर 16 के निजी स्कोर पर एनरिच नोर्टजी का शिकार हो गए। यहां कप्तान श्रेयस अय्यर (39) ने विहारी का साथ दिया और टीम का स्कोर 80 तक पहुंचा दिया। सेनुरान मुथुसामी ने अय्यर को रैसी वान डेर डुसैन के हाथों कैच करा भारत को तीसरा झटका दिया।
अय्यर के जाने के बाद बवाने ने मैदान पर कदम रखा और विहारी के साथ चौथे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी की। इसी बीच अपने शतक की ओर बढ़ रहे बवाने ने डेन पिएडट की गेंद पर आगे बढ़कर मारने के प्रयास किया जिसमें असफल हो गए और रूडी सेकेंड ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं। उन्होंने 146 गेंदों की पारी में 10 चौके एक छक्के लगाए।
इसके बाद विहारी ने भरत के साथ मिलकर टीम को दिन का खेल खत्म होने तक कोई और झटका नहीं लगने दिया।
विहारी ने अभी तक 273 गेंदों का सामना किया है और 13 चौके लगा चुके हैं। वहीं भरत 51 गेंदों का सामने करते हुए चार बार गेंद को सीमा रेखा के भेजने में सफल रहे हैं।