एनबीसीसी बनाएगी सीबीएसई मुख्यालय, 150 करोड़ का अनुबंध
नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)| सरकारी नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) को सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) के समेकित कार्यालय इमारत बनाने का 150 करोड़ रुपये का अनुबंध हासिल हुआ है, जिसका निर्माण यहां द्वारका के सेक्टर 23 में किया जाएगा। कंपनी ने एक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी। प्रस्तावित इमारत में ऊर्जा कुशल ग्रीन फीचर्स होंगे। इसका निर्माण 3 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा। यह एक बहुमंजिला इमारत होगी, जिसमें बेसमेंट पार्किं ग के साथ ऑडिटोरियम की सुविधा भी होगी।
एनबीसीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनूप कुमार मित्तल ने कहा, विश्वस्तरीय शैक्षणिक और स्वास्थ्य संस्थानों को बनाने का कंपनी को व्यापक अनुभव है। टिकाऊ विकास पर हम निरंतर जोर देते हैं। जिसपर अवधारणा के चरण से ही ध्यान दिया जाता है। साथ ही हम परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करते हैं।