छग : नक्सलियों ने ट्रकों में आग लगाई
दंतेवाड़ा, 10 अगस्त (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में गुरुवार आधी रात नक्सलियों ने बचेली बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन कार्यालय के पास खड़े पांच ट्रकों में आग लगा दी। इससे ग्रामीणों में दहशत है। इस दौरान नक्सलियों ने एक पर्चा भी फेंका, जिसमें उन्होंने आगजनी की घटना को अंजाम देने की बात कबूली है।
थाना बचेली के प्रधान आरक्षक एस.आर. गावड़े ने बताया कि यह घटना देर रात लगभग 2 बजे की है।
प्रथम दृष्टता पता चलता है कि घटना स्थल पर कुछ हथियारबंद नक्सली आए और ट्रकों में आग लगा दी। इसके बाद सभी फरार हो गए।
पर्चा बारिश के पानी से पूरी तरह गीला हो चुका है, उसे सूखा कर उसकी जांच की जाएगी। पर्चे में कुछ नक्सलियों के नाम लिखे हैं, जिनमें जैनी, चंदरु, सुगना, शांति, भीमे, मासे, बुधरी का नाम लिखा हुआ है। यह पर्चा भैरमगढ़ एरिया कमेटी सचिव सुमित्रा ने जारी किया है।
गौरतलब है कि पिछले दो दिन में यह तीसरी नक्सली वारदात है। इससे पहले नक्सलियों ने धुरली भांसी थानाक्षेत्र में दो बस और एक ट्रक को आग के हवाले किया था।