IANS
विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव स्तर के 2 पदों के सृजन को मंजूरी
नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को विदेश मंत्रालय में अनुवादकों (इंटरप्रेटर) के कैडर में संयुक्त सचिव स्तर के दो पदों के सृजन की मंजूरी दी। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
इससे इंटरप्रेटर के कैडर की विशेषज्ञता बढ़ाने और प्रशिक्षण के दौरान उनकी विशेष आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी।
प्रसाद ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत सरकार की लगातर हो रही उच्चस्तरीय द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकों के कारण अनुवाद करने वाले कर्मियों की मांग में हुए इजाफे के कारण यह निर्णय लिया गया।