एलएंडटी को 1,080 करोड़ रुपये के अनुबंध
नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)| प्रमुख औद्योगिक समूह लार्सन एंड टूब्रो के बिजली कारोबार को 1,080 करोड़ रुपये के अनुबंध हासिल हुए हैं। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसे एनटीपीसी से दो अनुबंध मिले हैं, जो मध्य प्रदेश के खरगौन और छत्तीसगढ़ के लारा में उनके सुपरक्रिटिकल थर्मल बिजली संयंत्र में फ्लू गैस डीसल्फ्यूरिसेन (एफजीडी) प्रणालियों की स्थापना के लिए है।
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी) ने एसओ2 उत्सर्जन को कम करने के लिए सभी वर्तमान और आगामी थर्मल बिजली संयंत्रों में एफजीडी प्रणालियों की स्थापना को अनिवार्य कर दिया है।
एलएंडटी पॉवर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक तथा एलएंडटी के पूर्णकालिक निदेशक शैलेन्द्र रॉय ने कहा, कड़े प्रदूषण नियंत्रण उपायों के साथ देश के एनर्जी मिक्स में आनेवाले सालों में कोयला संचालित बिजली संयंत्र प्रमुख भूमिका निभाएंगे, और एलएंडटी वायु प्रदूषण नियंत्रण प्रणालियों के नए बाजार की मांग को पूरा करने के लिए तैयार है।