थाईलैंड में 177 लोग समुद्री तूफान से बचाए गए
बैंकॉक, 9 अगस्त (आईएएनएस)| थाईलैंड के प्रसिद्ध रिसॉर्ट द्वीप फुकेट में आए जबरदस्त समुद्री तूफान से यहां पर्यटकों समेत कुल 177 लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है। अधिकारियों ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, बुधवार रात को बचाए गए लोगों में 161 विदेशी पर्यटक और थाई होटल के स्टाफ के 16 लोग शामिल हैं।
उन्हें नौसेना गश्ती दल की नाव द्वारा सुरक्षा के साथ फुकेट के दक्षिणीपूर्वी तट से दूर कोह रचा द्वीप पर पहुंचाया गया।
यात्रा नौकाओं और अन्य छोटे जहाज, जो फुकेट से कोह रचा द्वीपों के बीच चलते हैं उन्हें सख्त रूप से सलाह दी गई है कि वह मानसूनी मौसम के दौरान तेज हवाओं और उच्च ज्वार के कारण समुद्र में न जाएं।
पर्यटक द्वीप पर उन दिनों में आते हैं जब समुद्र अपेक्षाकृत शांत रहता है और तूफान आने की उम्मीद नहीं होती।
थाई अधिकारियों ने कहा कि अगर मौसम ठीक रहा तो डूबे नाव को 12 अगस्त से पहले ढूंढ़ निकाला जाएगा।