IANS
डॉलर, यूरो के मुकाबले ब्रिटेन का पाउंड लुढ़का
लंदन, 9 अगस्त (आईएएनएस)| ब्रिटेन के बिना किसी व्यापार समझौते के यूरोपीय संघ (ईयू) से निकलने की प्रक्रिया के बीच लगभग एक साल में पहली बार पाउंड 1.29 डॉलर से नीचे रहा। बीबीसी के मुताबिक, यूरो के मुकाबले स्टर्लिग भी नौ महीने के निचले स्तर पर रहा। यह येन और स्विस फ्रैंक के मुकाबले में नीचे रहा।
बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर मार्क कार्ने ने कहा कि बीते शुक्रवार ब्रेक्सिट को लेकर कोई व्यापार समझौता नहीं होने की आशंका अधिक थी।
ब्रिटेन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद पाउंड में गिरावट दर्ज की घई है।
इस महीने की शुरुआत से ही पाउंड, डॉलर के मुकाबले 1.7 फीसदी लुढ़का जबकि यह यूरो के मुकाबले 0.8 फीसदी गिरा।