इनयूनी ने लांच किया ‘गपशप’ सोशल नेटवर्क
नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)| देश के 20 करोड़ से ज्यादा हिंदी भाषी लोगों को सोशल मीडिया पर हिंदी भाषा में दिलचस्प समाचार, तस्वीरें और वीडियो शेयर करने का माध्यम उपलब्ध कराने के लिए इनयूनी ऐप ने हिंदी भाषा में ‘गपशप’ नाम का सोशल नेटवर्क लॉन्च किया है। अनुमान है कि डिजिटल कंटेंट का इस्तेमाल करने वाले क्षेत्रीय उपभोक्ताओं की संख्या 2021 तक 53.6 करोड़ हो जाएगी। इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के वाराणसी, लखनऊ, नोएडा, गोरखपुर और आजमगढ़ में की गई है।
इनयूनी के सहसंस्थापक शशांक राय ने कहा, हिंदी भाषी क्षेत्रों की प्रादेशिक भाषा के कंटेंट में लोगों की दिलचस्पी और इसमें बढ़ोतरी को देखते हुए इनयूनी ने 18 अलग-अलग भाषाओं में प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की योजना बनाई है। इनयूनी छोटे शहरों में इंटरनेट यूजर्स की जरूरत को देखते हुए अपने प्रॉडक्ट और सर्विसेज का विस्तार लोगों की पसंद के आधार पर कर रही है।
उन्होंने कहा, इस समय छोटे शहरों में डिजिटल मीडिया के अच्छे प्रसार को देखते हुए इनयूनी उपभोक्ताओं की पसंद के आधार पर नए-नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च कर रहा है। भारत में क्षेत्रीय भाषा का प्रयोग करने वाले क्षेत्रीय उपभोक्ताओं की दर में 2011 से 2016 तक 41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
शशांक राय ने कहा, डिजिटल कंटेंट का इस्तेमाल करने वाले क्षेत्रीय उपभोक्ताओं की संख्या 2021 तक 53.6 करोड़ हो जाएगी जबकि 2021 तक इंगलिश भाषा का कंटेंट प्रयोग करने वाले यूजर्स की संख्या 19.9 करोड़ होगी। वहीं 2021 तक भारत में करीब 75 फीसदी इंटरनेट यूजर्स क्षेत्रीय भाषा का कंटेंट ही इस्तेमाल करेंगे।