IANS

भारतीय यूजर 5 चैट के बाद नहीं फॉर्वर्ड कर पाएंगे वाट्सऐप संदेश

नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)| तेजी से संदेशों को प्रसारित करने वाले मंच वाट्सऐप ने बुधवार को कहा कि उसने भारत में 20 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं (यूजर) के लिए संदेश को अग्रसारित करने की सीमा पांच चैट तक तय करना शुरू कर दिया है। वाट्सऐप की ओर से यह कदम उसके द्वारा फर्जी और उत्तेजक सामग्री के प्रसार पर रोक लगाने में विफल रहने पर सरकार की ओर से उसे कड़ी फटकार लगाने के बाद उठाया गया है।

फेसबुक के स्वामित्व वाले वाट्सऐप ने पिछले महीने भारत में संदेश अग्रसारित करने के लिए पांच चैट की सीमा तय करने का परीक्षण शुरू करने की घोषणा की थी।

वाट्सऐप ने बुधवार को एक बयान में कहा, भारत में लोगों के लिए इस सप्ताह वाट्सऐप के मौजूदा प्रारूप में यह सीमा प्रकट होने लगी है।

इसके अलावा, वाट्सऐप ने यूजर को शिक्षित करने के लिए एक वीडियो भी प्रकाशित की है जिसमें फर्जी खबरों और अफवाहों का पता लगाने के तरीकों के बारे में बताया गया है।

दुनियाभर में कंपनी किसी व्यक्ति या समूह को 20 चैट तक संदेश अग्रसारित करने की अनुमति प्रदान करती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close