IANS

हम सैफ अंडर-15 चैम्पिश्यनशिप जीतने आए हैं : कोच डी सूजा

थिम्पू (भूटान), 8 अगस्त (आईएएनएस)| सैफ अंडर-15 वुमेंस चैम्पियनशिप में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले मैच से पहले भारतीय बालिका फुटबाल टीम के मुख्य कोच फिर्मिन डी सूजा ने कहा कि वह यहां टूर्नामेंट का खिताब जीतने आए हैं। डी सूजा ने कहा, हम टूर्नामेंट की सकारात्मक शुरुआत करते हुए पहला मैच जीत कर तीन अंक हासिल करना चाहेंगे। एक जीत हमें टूर्नामेंट में मजबूत स्थिति में पहुंचा देगी और हमारे सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते खोल देगी।

भारत की अंडर-15 बालिका फुटबाल टीम को श्रीलंका और मेजबान भूटान के साथ ग्रुप एक में रखा गया है।

डी सूजा ने कहा, श्रीलंका और भूटान की टीमें हमें कड़ी चुनौती दे सकती हैं लेकिन हम भी तैयार हैं। लड़कियां सैफ चैम्पियनशिप के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं और पूरी तरह से तैयार हैं।

यह सैफ अंडर-15 वुमेंस चैम्पियनशिप का दूसरा संस्करण है। पिछले वर्ष ढाका में हुए पहले संस्करण में भारतीय टीम दूसरे पायदान पर रही थी, फाइनल में उसे मेजबान बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था।

डी सूजा ने कहा, सैफ कप में भाग लेने वाली कई टीमें पिछले दो सालों में बेहतर हुई हैं, खासकर बांग्लादेश जिसने पिछले साल एएफसी चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया, सैफ कप और इस साल अप्रैल में चार देशों के सीजीआई यूथ फुटबाल टूर्नामेंट में जीत दर्ज की। वह एक बेहतरीन टीम है और हमें उसका सामना करने की तैयारी करनी होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close