इंटेल ने 99 हजार लोगों को दिया आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रशिक्षण
बेंगलुरु, 8 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिकी कंपनी इंटेल ने बुधवार को कहा कि उसने भारत में 2017 से अब तक 99,000 डेवलरों, विद्यार्थियों और प्रोफेसरों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान किया है। इंटेल इंडिया ने यहां एक बयान में कहा, देश में एआई की प्रतिभा उपलब्ध कराने के लिए हमने अप्रैल 2017 से अब तक 99,000 डेवलपरों, विद्यार्थियों और प्रोफेसरों को प्रशिक्षण प्रदान किया है।
एआई समाधान से इंटेल को संपन्न बनाने में फिलिप्स, मपैसिस और आर्या डॉट एआई में सहयोगी के तौर पर शामिल थे।
कंपनी द्वारा यहां आयोजित एक सम्मेलन में 500 डेवलपर पहुंचे थे जिनमें डाटा साइंस, मशीन लर्निग, एप्लीकेशन डेवलपमेंट और रिसर्च के विशेषज्ञ शामिल थे।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इंटेल उद्योगों में एआई के उपकरणों की पहुंच बढ़ाने का काम करेगा।
इंटेल इंडिया के प्रबंध निदेशक प्रकाश माल्या ने कहा, हालांकि हमने शुरुआत में 15,000 डेवलपरों, विद्यार्थियों और प्रोफेसरों को एआई का प्रशिक्षण प्रदान करने की प्रतिबद्धता जाहिर की थी, लेकिन हमने 100 संगठनों से कइयों को शामिल कर इसे लक्ष्य को बढ़ाकर सात गुना कर दिया।