IANS

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 222 अंक ऊपर

मुंबई, 8 अगस्त (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 221.76 अंकों की तेजी के साथ 37,887.56 पर और निफ्टी 60.55 अंकों की तेजी के साथ 11,450.00 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 90.44 अंकों की तेजी के साथ 37,756.24 पर खुला और 221.76 अंकों या 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 37,887.56 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,931.42 के रिकॉर्ड ऊपरी स्तर और 37,641.40 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी रही। ओएनजीसी (2.87 फीसदी), रिलायंस (2.85 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.63 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (1.53 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.33 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- मारुति (1.99 फीसदी), बजाज-ऑटो (0.96 फीसदी), वेदांत (0.90 फीसदी), इंफोसिस (0.47 फीसदी) और एनटीपीसी (0.28 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 26.09 अंकों की तेजी के साथ 16,245.33 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 5.74 अंकों की तेजी के साथ 16,868.20 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.05 अंकों की तेजी के साथ 11,412.50 पर खुला और 60.55 अंकों या 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 11,450.00 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,459.95 के ऊपरी और 11,379.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में 12 सेक्टरों में तेजी रही। ऊर्जा (1.86 फीसदी), दूर संचार (1.71 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.25 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.78 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.72 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में-स्वास्थ्य सेवाएं (0.33 फीसदी), बिजली (0.28 फीसदी), ऑटो (0.27 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.22 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.12 फीसदी) रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,296 शेयरों में तेजी और 1,442 में गिरावट रही, जबकि 131 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close