आईएएएफ ने केन्याई एथलीट बेट के निधन पर शोक जताया
बर्लिन, 8 अगस्त (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने बुधवार को केन्या के एथलीट निकोलस बैट के निधन पर शोक जताया। बाधा दौड़ में केन्या के पूर्व विश्व चैम्पियन बैट की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में राष्ट्रमंडल खेलों में बैट ने 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में प्रवेश किया था। 28 वर्षीय बैट नाईजीरिया में हुई अफ्रीकी चैम्पियनशिप से केन्या लौटे ही थे, जब वह नांदी नाम की जगह में दुर्घटना का शिकार हो गए।
ट्विटर के जरिए आईएएएफ ने बैट के निधन पर शोक जताते हुए कहा, केन्या के 2015 में 400 मीटर बाधा दौड़ के चैम्पियन रहे एथलीट बैट के निधन की खबर सुनकर आईएएएफ शोक में है। उनकी मंगलवार को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई।
साल 2015 में बैट ने चीन के बीजिंग में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में इतिहास कायम किया था। वह 400 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले पहले केन्याई एथलीट बने थे। उन्होंने इस स्पर्धा को पूरा करने में 47.79 सेकेंड का समय लिया था।
केन्या के खेल मंत्री राशिद एचेसा ने ट्वीट के जरिए बैट के परिवार के साथ संवेदना जाहिर की है।