Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराष्ट्रीय
देश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है एम. करूणानिधि का चले जाना – त्रिवेंद्र सिंह रावत
दक्षिण भारत की राजनीति के मुख्य स्तम्भ रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री व डीएमके प्रमुख एम.करूणानिधि के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
Shri Karunanidhi ji’s death has ended an era in Tamilnadu politics and film industry. However his political views & writings will continue to inspire millions of his followers and partymen. My condolences to his followers as well.
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) August 7, 2018
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि स्व.करूणानिधि दक्षिण भारत की राजनीति के मुख्य स्तम्भ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उनके निधन को देश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।