IANS

कांग्रेस, तृणमूल की शाह को राज्यसभा में बोलने से रोकने की साजिश : मंत्री

नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)| केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह को राज्यसभा में बोलने से रोकने की साजिश रच रही हैं। प्रसाद ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, वह (अमित शाह) दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष हैं। क्या राज्यसभा सांसद के तौर पर उन्हें सदन में बोलने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए? यह सिर्फ तृणमूल नहीं है. उसे कांग्रेस का पार्टी का भी परोक्ष समर्थन प्राप्त है (शाह को नहीं बोलने देने के लिए)।

राज्यसभा में अमित शाह जैसे ही खरीफ और अन्य कृषि मुद्दों पर बोलने के लिए खड़े हुए, तृणमूल सांसदों ने सभापति के मंच के पास जाकर नारेबाजी शुरू कर दी।

इस पर सभापति नायडू ने जैसे ही कार्यवाही बाधित करने वाले सांसद को सदन से बाहर करने वाले नियम का उपयोग करने की कोशिश की तो कांग्रेस सांसद इसके विरोध में प्रदर्शन करने लगे।

प्रसाद ने कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) संशोधन विधेयक 2018 भी दिन की कार्यवाही में शामिल था। अवरोध और स्थगन के कारण जिस पर चर्चा नहीं हो सकी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलित विरोधी और आदिवासी विरोधी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close