भारत के 7 अल्ट्रा रनर्स 100 किमी. वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे
मुंबई, 7 अगस्त (आईएएनएस)| भारत की सात सदस्यीय अल्ट्रा रनर्स टीम अगले माह क्रोएशिया के स्वेती मार्टिन ना मुरी में आयोजित होने वाली 100 किलोमीटर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पहली बार हिस्सा लेगी। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने दो सितंबर को होने वाली इस चैम्पियनशिप के लिए छह पुरुष और एक महिला का चयन किया है। अंतर्राष्ट्रीय अल्ट्रा रनर्स संघ (आईएयू) द्वारा प्रत्येक दो वर्ष में आयोजित होने वाली इस चैम्पियनशिप में भारतीय टीम पहली बार भाग लेगी।
एएफआई ने टीम में शामिल रनर्स का चयन उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर किया है। पुरुष रनर्स में विकास मलिक, अभिनव झा, संदीप कुमार, लल्लु लाल मीणा, बिनय कुमार शाह और सुमन कुमार मिश्रा शामिल हैं।
वहीं, अंजलि सराओगी एकमात्र महिला रनर हैं। अंजलि ने इस वर्ष फरवरी में तीन घंटे, 30 मिनट और 53 सेकेंड के समय के साथ आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोलकाता फुल मैराथन का खिताब जीता था। उन्हें पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सम्मानित किया था।
विश्व चैम्पियनशिप के लिए एनईबी स्पोर्ट्स, आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्श्योरेंस और एडिडास टीम के प्रायोजक चुने गए हैं।
आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य वाणिज्य अधिकारी कार्तिक रमन ने कहा, हम सभी के स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए प्रतिबद्ध हैं। हूम इस बात से खुश हैं कि विश्व चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। अल्ट्रा रनर्स को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने और उन्हें प्रोत्साहित करने का यह एक पहल है। विश्व चैम्पियनशिप के लिए चुने गए प्रत्येक रनर्स को हम आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्श्योरेंस की ओर से बधाई देते हैं।
एएफआई के अध्यक्ष आदिल जे सुमारिवाला ने कहा, एनईबी की ओर से यह एक अच्छी पहल है। भारत में अल्ट्रा-रनिंग के खेल के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। मैं आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस और एडिडास को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जो भारतीय टीम का समर्थन कर रहे हैं।