IANS

बीएसईएस ने बिजली इकाइयों के निकट पतंग उडा़ने से मना किया

नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी में स्वतंत्रता दिवस के दिन बड़े पैमाने पर पतंगबाजी के चलन को देखते हुए दिल्ली की दो बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम्स) ने लोगों के लिए जारी एडवाइजरी में कहा है कि वे इलेक्ट्रिकल इंस्टालेशन के नजदीक धातु की कोटिंग वाले मांझे व डोर के साथ पतंगे ना उड़ाएं क्योंकि इससे बिजली बंद होने और करंट लगने की संभावना है। बीएसईएस ने स्वतंत्रता दिवस सलाह में कहा, धातु की कोटिंग वाले मांझे का बड़े पैमाने पर प्रयोग होता है, जिससे ना सिर्फ पतंग उड़ा रहे व्यक्ति के जीवन को गंभीर खतरा है, बल्कि इससे बिजली आपूर्ति भी बाधित होती है। हर साल ऐसे कई मामले देखने को मिलते हैं।

बीएसईएस ने कहा कि पतंगबाजी के कारण हर साल बिजली बाधित होने की कई घटनाएं देखी गई हैं। एक सिंगल 33/66 केवी लाइन की आपूर्ति रुकने से 10,000 से अधिक उपभोक्ता प्रभावित होते हैं।

डिस्कॉम की सलाह में कहा गया है कि बुर्जुग और अभिभावक अपने बच्चों को बिजली की इकाइयों के आसपास पतंग उड़ाने से रोंके।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close