एक्साइड बंगाल में दो परियोजनाओं में 550 करोड़ का निवेश करेगी
हल्दिया, 7 अगस्त (आईएएनएस)| बुलेट ट्रेनों के लिए बैटरियों की आपूर्ति करने की इच्छुक एक्साइड इंडस्ट्रीज ने यहां एक रिसाइकलिंग बैटरी संयंत्र लगाने और अपने निकेल-कैडमियम बैटरियों के निर्माण के वर्तमान संयंत्र का विस्तार करने के लिए 550 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौतम चटर्जी ने कहा, संयंत्र विस्तार की परियोजना में मुख्य तौर से हाई-एंड निकेल-कैडमियम बैटरियों का उत्पादन जापान की फुरुकावा के साथ तकनीकी भागीदारी के तहत किया जाएगा। इन बैटरियों का प्रयोग बुलेट ट्रेन, मेट्रो रेल जैसे जरूरी सेवाओं में किया जाता है। इस संयंत्र में लेड एसिड बैटरियों का भी उत्पादन किया जाएगा।
उन्होंने कहा, हम यहां एक बैटरी रिसाइकलिंग संयंत्र भी स्थापित कर रहे हैं। इन दोनों परियोजनाओं पर 550 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दोनों ही परियोजनाएं अगले 12-18 महीनों में तैयार हो जाएंगी।