बिहार में 50 हजार रुपये रिश्वत लेते मुखिया गिरफ्तार
बिहारशरीफ, 7 अगस्त (आईएएनएस)| बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने मंगलवार को नालंदा जिले के पथरौरा ग्राम पंचायत के मुखिया अनुज कुमार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया, राजगीर प्रखंड के पथरौरा पंचायत के मुखिया अनुज चौधरी वार्ड सदस्य रंजीत कुमार से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत कराए गए कार्य की राशि भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी। रंजीत ने इसकी सूचना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को दे दी।
मामले की सत्यता जांचने के बाद ब्यूरो ने एक टीम का गठन किया और तय समय अनुसार मंगलवार को वार्ड पार्षद जैसे ही मुखिया को 50 हजार रुपये बतौर रिश्वत दे रहा था, टीम ने मुखिया को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार मुखिया को पटना ले जाया गया है, जहां उसे निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। मुखिया से पूछताछ की जा रही है।