IANS

बुंदेलखंड में दोस्ती की कड़ी बने पौधे

झांसी, 7 अगस्त (आईएएनएस)| बारिश के मौसम में हर किसी की कोशिश होती है कि ज्यादा से ज्यादा पौधों का रोपण किया जाए ताकि हरियाली आए। इसी क्रम में बुंदेलखंड के झांसी में उत्तर प्रदेश महिला उद्योग व्यापार मंडल और सिंधी समाज की महिला इकाई ‘जिए मुहिंजी सिंध’ ने एक कार्यक्रम आयोजित कर अपने सदस्यों को पौधे लगे गमले सौंपे और पर्यावरण अभियान में मित्रों का साथ मांगा। दोस्ती की कड़ी को और मजबूत करने के लिए पौधों का सहारा लिया गया। उत्तर प्रदेश महिला उद्योग व्यापार मंडल और सिंधी समाज की महिला इकाई ‘जिए मुहिंजी सिंध’ द्वारा सोमवार को ‘एक शाम मित्रों के नाम’ आयोजित कार्यक्रम का ब्यौरा देते हुए मंडल की अध्यक्ष कंचन आहूजा ने बताया कि सभी महिला सदस्यों ने एकजुट रहने के साथ अपने शहर को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया।

इस मौके पर सभी के हाथों में कलावा (रंगीन सूत का धागा) बांधकर पौधा लगा गमला सौंपा गया। सभी ने वातावरण को हरा-भरा बनाए रखने का संकल्प लिया ताकि हर तरफ हरियाली और खुशहाली आए।

कार्यक्रम में महिलाओं ने कई तरह के खेल खेले और हंसी-खुशी जीवन बीते इसकी कामना की। इस अवसर पर कुसुम साहू, आशा ककरानी, उषा सेन, ममता यादव, मोना कोहिली सहित अनेक महिला सदस्य मौजूद रहीं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close