IANS

भाजपा विधायक की दिल्ली में एनआरसी की मांग, सदन से बाहर

नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के लिए राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का मुद्दा उठाया, जिसके बाद उन्हें हंगामा करने के लिए सदन से बाहर कर दिया गया। गुप्ता ने जनहित के मुद्दों पर पहले चर्चा की मांग की, लेकिन अध्यक्ष राम निवास गोयल तारांकित प्रश्नों को पहले रखना चाहते थे।

गुप्ता ने सदन में चिल्लाना जारी रखा, जिसके बाद उन्हें पूरे दिन के लिए सदन से बाहर कर दिया गया।

गुप्ता ने मीडिया से कहा कि भाजपा विधायक दिल्ली में एनआरसी पर चर्चा चाहते थे।

गुप्ता ने कहा, पश्चिम बंगाल के बाद अधिकतर बांग्लादेशी आश्रय के लिए दिल्ली आते हैं और यहां बस जाते हैं।

गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेशियों के प्रति दिल्ली सरकार का लचीला रवैया दिखाता है कि वह घुसपैठियों का समर्थन करती है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपराध के लिए मुख्य वजह बांग्लादेशी हैं।

–आईएएनएस

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close