कप्पास्कूला कराटे चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा कोलकाता
नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)| कोलकाता भारतीय पेशेवर कराटे परिषद (आईपीकेसी) और बाउट्सप्रो अल्टीमेट कराटे लीग (बीयूकेएल) द्वारा कराए जाने वाले ‘कप्पास्कूला टूर्नामेंट’ के अगले संस्करण की मेजबानी करेगा। आईपीकेसी और बीयूकेएल ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के तालकटोरा स्टेडियम में कप्पास्कूला नेशनल कैपिटल रीजन कराटे टूर्नामेंट की मेजबानी की जिसमें दिल्ली और इसके आस-पास के इलाके से कुल 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
15 साल के युवा खिलाड़ियों ने चार अलग-अलग वर्ग में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। क्षेत्रिय टूर्नामेंट के विजेताओं को 8,40,000 रूपये की स्कॉलरशिप मिलेगी।
आईपीकेसी के चेयरमैन राजीव सिन्हा ने कहा कि इस टूर्नामेंट का अगला संस्करण कोलकाता में अक्टूबर में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद यह टूर्नामेंट चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरू और रांची में खेला जाएगा।
–आईएएनएस