कोपा लिबर्टाडोरेस में अर्जेटीना के पांच क्लब
ब्यूनस आयर्स, 6 अगस्त (आईएएनएस)| अर्जेटीना की फुटबाल लीग के समाप्त होने के बाद कुल पांच क्लबों ने आगामी कोपा लिबर्टाडोरेस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है और बाकी टीमें कोपा अर्जेंटीना का खिताब जीतना चाहेंगी ताकि वह दक्षिण अमेरिका के सबसे बड़े टूर्नामेंट में खेल सके। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, बोका जुनियर्स (सुपरलीगा 2017/18 चैम्पियन), गोडोए क्रूज, सान लोरेंजो, हुर्काना और टालेरेस डे कोडरेबा कोपा लिबर्टाडोरेस में भाग लेगी।
इस चुने गए समूह में कोपा अर्जेटीना के चैम्पियन, कोपा लिबर्टाडोरेस के मौजूदा चैम्पियन और कोपा सूदाअमेरिकाना के विजेता भी शामिल हो सकते हैं।
कोपा अर्जेटीना के खिताब तक पहुंचते हुए रेसिंग क्लब, वेलेज सार्सफील्ड और बेनफिल्ड जैसे कई फर्स्ट डिविजन क्लब बाहर हो गए।
दो बार के कोपा लिबर्टाडोरेस विजेता रिवर प्लेट, इंडिपेदेंते और सैन लोरेन्जो के लिए टूर्नामेंट के अगले संस्करण में भाग लेने का यह सीधा मौका है।
गिम्नासिया, ईसग्रिमा ला प्लाटा, एटलेटिको टुकमन और सेंट्रल कोडरेबा डे सैंटियागो डेल ईसेतरे कोपा अर्जेटीना के क्वार्टर फाइनल में पहुंच चके है। पांच टीमों के पास अभी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का मौका है।
–आईएएनएस