IANS
सऊदी अरब रखेगा गैसोलिन का दाम स्थिर
रियाद, 6 अगस्त (आईएएनएस)| सऊदी अरब ने सोमवार को घरेलू उपयोग के लिए गैसोलिन की कीमतों में स्थिरता रखने का फैसला किया। सऊदी प्रेस एजेंसी की रपट के अनुसार, घरेलू उपयोग के लिए गैसोलिन की कीमतों में 2018 की तीसरी तिमाही के दौरान स्थिरता बनाए रखने का फैसला किया गया है।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के अनुसार, ऊर्जा, उद्योग और खनिज संसाधन मंत्रालय ने इस बात को रेखांकित किया कि कीमतों की तिमाही समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया। समीक्षा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में निर्यात कीमतों के अधार पर की गई थी।
सऊदी अरब ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में रही अस्थिरता और उसकी अर्थव्यवस्था व आय में बदलाव की योजनाओं को पूरा करने के लिए ईंधन समेत कई उत्पादों पर 2015 से अनुदान में कटौती शुरू कर दी है।
–आईएएनएस