रिको ऑटो ने चौपहिया आफ्टरमार्केट में रखा कदम
नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)| रिको ऑटो ने दोपहिया वाहनों के आफ्टरमार्केट के क्षेत्र में अपनी एक साल की सफल यात्रा के बाद चौपहिया वाहनों के ऑफ्टरमार्केट कंपोनेंट खंड में प्रवेश किया है। कंपनी ने पिछले साल 28 उत्पादों के साथ ऑफ्टमार्केट वर्टिकल की शुरुआत की थी। एक साल के दौरान कंपनी ने इसमें 250 नए उत्पादों को और जोड़ लिए हैं। इस तरह वित्त वर्ष 2018-19 के अंत तक 2 और 4 व्हीलर दोनों कंपोनेंट खंडों में कंपनी के उत्पादों की संख्या 400 से ज्यादा हो जाएगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने भारत में 40 चैनल पार्टनर्स का नेटवर्क बनाया है। भारत और श्रीलंका में रिको ऑटो की सशक्त मौजूदगी है।
रिको ऑटो के अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अरविंद कपूर ने कहा, मैन्युफैक्चरिंग कंपोनेंट्स में 35 वर्षो के सफल अनुभव और भारतीय ओईएम्स ऑटो कंपोनेंट्स के क्षेत्र में कामयाबी के बाद, हम चौपहिया वाहनों के ऑफ्टर मार्केट में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। हम रिको ऑटो के उल्लेखनीय विकास में एक नया अध्याय जोड़ने के लिए इन डीलरों से अपने संबंध मजबूत और स्थिर बनाने की ओर काफी आशावादी नजरों से देख रहे हैं।
रिको ऑटो इंडस्ट्रीज लि. के कॉरपोरेट मैटीरियल्स और ऑफ्टर मार्केट बिजनेस के उपाध्यक्ष अभिषेक कुलश्रेष्ठ ने कहा, 9 महीने में दोपहिया खंड में 10 करोड़ रुपये का व्यापार लक्ष्य हासिल करने में कंपनी को मिली सफलता के साथ वित्त वर्ष 2017-18 में हमारा कारोबारी सफर काफी शानदार रहा है। हम भारत के साथ-साथ विदेश में भी अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए आक्रामक ढंग से काम कर रहे हैं। हम सार्क देशों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए बहुत जल्द कंपनी का विस्तार अन्य क्षेत्रों में करेंगे।
उन्होंने कहा, त्योहारों के अवसर पर हम दोपहिया वाहन खंड में ऑफ्टरमार्केट उत्पादों की नई रेंज पेश करेंगे। हमारी ऑफ्टरमार्केट उत्पादों की रेंज गुणवत्ता के संदर्भ में नया आयाम स्थापित करेगी। हमें आफ्टरमार्केट में विकास के शानदार अवसर नजर आ रहे हैं जिससे हमें 2020 तक 100 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी।