IANS

ढाका : प्रदर्शनकारी छात्रों की पुलिस से झड़प

ढाका, 6 अगस्त (आईएएनएस)| बांग्लादेश में सुरक्षित सड़कों व कड़े यातायात नियमों की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी छात्रों की सोमवार को ईस्ट वेस्ट विश्वविद्यालय के बाहर पुलिस से झड़प हो गई। बीडीन्यूज 24 की रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह करीब 10.45 बजे शुरू हुई झड़पों में एक पत्रकार सहित कई लोग घायल हो गए।

पुलिस ने विश्वविद्यालय की सामने वाली सड़क पर आंसू गैस के गोले छोड़े ताकि प्रदर्शनकारी छात्र परिसर से बाहर निकलकर प्रदर्शन न कर सकें। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

एक छात्र ने ढाका ट्रिब्यून से फोन पर कहा, हमारे परिसर में तीन से चार आंसू गैस के गोले गिरे।

छात्र ने कहा, स्थिति अराजक है।

29 जुलाई को एक बस द्वारा दो युवकों के कुचलकर मारे जाने व कई अन्य के घायल होने के बाद प्रदर्शन शुरू हुए।

नेशनल कमेटी फॉर द प्रोटेक्शन ऑफ शिप, हाईवे एंड रेलरोड्स के अनुसार, बांग्लादेश में 3,472 यातायात दुर्घटना में 2017 में 4289 लोगों की मौत हुई, जिसमें 539 बच्चे शामिल हैं। इन दुर्घटनाओं में 9,112 लोग घायल हुए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close