IANS
ट्रंप ईरान पर दोबारा प्रतिबंध लगाएंगे
वाशिंगटन, 6 अगस्त (आईएएनएस)| ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका के अलग होने के बाद ट्रंप प्रशासन सोमवार को ईरान पर प्रतिबंध लगाएगा। समाचार पत्र ‘द हिल’ के मुताबिक, कई महत्वपूर्ण प्रतिबंध जिसमें तेलों की बिक्री भी शामिल हैं, ये नवंबर तक प्रभावी हो पाएंगे।
ट्रंप ने मई में घोषणा की थी कि वह ईरान, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, रूस और चीन के साथ 2015 में हुए परमाणु समझौते से अमेरिका को अलग कर रहे हैं।
बराक ओबामा प्रशासन के दौरान ये समझौता हुआ था, जिसके तहत ईरान द्वारा परमाणु कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाने के एवज में उस पर से आर्थिक प्रतिबंध हटाने की बात कही गई थी।