सऊदी अरब ने कनाडा के राजदूत को निष्कासित किया
रियाद, 6 अगस्त (आईएएनएस)| सऊदी अरब ने कनाडा के राजदूत को देश से निष्कासित करने और ओटावा के साथ सभी ने व्यापार समझौतों को रोकने का ऐलान किया। सऊदी ने यह फैसला कनाडा द्वारा इस इस्लामिक देश में मानवाधिकारों के उल्लंघन की आलोचना के बाद किया है।
‘सऊदी गजट’ के मुताबिक, देश के विदेश मंत्रालय ने रविवार को ऐलान किया कि वह कनाडा में नियुक्त अपने राजदूत को सलाह के लिए बुला रहा है और कनाडाई राजदूत डेनिस होराक को देश छोड़ने के लिए 24 घंटे का समय दिया है।
कनाडा की विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने बीते सप्ताह सऊदी अरब को गिरफ्तार किए गए नागरिक अधिकार कार्यकताओं को रिहा करने और मध्य पूर्व देश में नई कार्रवाई को लेकर चिंता जताई थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।
मंत्रालय के मुताबिक, नागरिक समाज कार्यकताओं के बारे में कनाडा के बयान के बाद सऊदी अरब ने यह कड़ा रुख अख्तियार किया है।