IANS

भारत का सीपीडब्ल्यूडी दक्षिण सूडान में मनोरोग अस्पताल का निर्माण करेगा

नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)| काबुल में अफगान संसदीय इमारत का निर्माण करने के बाद भारतीय केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्लूडी) ने युद्ध से उजड़े दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा में 120 करोड़ रुपये की लागत से एक मनोरोग देखभाल अस्पताल के निर्माण की चुनौती भरी जिम्मेदारी ली है।

सीपीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, इंडो-साउथ सूडान फ्रेंडशिप साइकोट्रिक अस्पताल गृह युद्ध से ग्रस्त देश के लिए एक वरदान के रूप में होगा, जहां मानसिक स्वास्थ्य देखभाल की गंभीर आवश्यकता है, ताकि दर्दनाक तनाव विकारों से प्रभावित लोगों की मदद की जा सके और भारत आवश्यक सुविधाओं को प्रदान करने के लिए आगे आया है।

अधिकारी ने कहा, सूडान से अलग होकर नवनिर्मित देश में समाज बहुत तनाव में है और डब्ल्यूएचओ ने इस तरह की आधुनिक मानसिक स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थापना की सिफारिश की है।

अस्पताल की वास्तविक अनुमानित लागत 140 करोड़ रुपये थी, लेकिन विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद इसे 120 करोड़ रुपये में संशोधित कर दिया गया। तीन मंजिला इमारत में चार खंड होंगे, जिसकी डिजाइन को सीपीडब्ल्यूडी इंजीनियर और वास्तुकारों की एक टीम जुबा में प्रस्तावित स्थल की यात्रा के बाद अंतिम रूप देगी।

सीपीडब्ल्यूडी के अलावा भारत का मुख्य एम्स अस्पताल भी इस परियोजना में सक्रिय रूप से शामिल है। सीपीडब्ल्यूडी अस्पताल का निर्माण करेगा, जबकि एम्स प्रदान की जाने वाली सुविधाओं को पूरा करेगा और डॉक्टरों व पैरामेडिकल कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेगा।

अधिकारी ने कहा कि प्रस्तावित अस्पताल से मानसिक रूप से बीमार लोगों की देखभाल सुविधाएं, कर्मचारी और उपचार प्रदान किए जाने की उम्मीद है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close