विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप : जापान की मायु-वकाना को महिला युगल का स्वर्ण
नानजिंग (चीन), 5 अगस्त (आईएएनएस)| मायु मात्सुमोतो और वकाना नागाहारा ने उलटफेर करते हुए अपनी हमवतन जोड़ी और वर्ल्ड नम्बर-2 युकी फुकुशीमा और सयाका हिरोटा को मात देकर रविवार को महिला युगल में विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। युकी और फुकुशीमा को इस हार के कारण रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा है। ऐसे में देखा जाए तो जापान को स्वर्ण और रजत दोनों पदक हासिल हुए हैं।
वर्ल्ड नम्बर-9 जोड़ी मायु और वकाना ने महिला युगल के फाइनल में एक घंटे और 35 मिनट तक चले लंबे और संघर्षपूर्ण मुकाबले में युकी और फुकुशीमा को 19-21, 21-19, 22-20 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की है।
इस जीत के साथ मायु और वकाना की जोड़ी ने युकी और फुकुशीमा के खिलाफ खेले गए करियर के तीन मैचों में मिली हार का बदला भी पूरा कर लिया। दोनों जोड़ियों के बीच कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं।