IANS

कोहली से सीखने की कोशिश करता हूं : कुरैन

बर्मिघम, 4 अगस्त (आईएएनएस)| इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज सैम कुरैन ने कहा कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से सीखने की कोशिश करते हैं। कुरैन को भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हरफनमौला खेल के कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में इंग्लैंड ने भारत 31 रनों से परास्त किया।

मैच के बाद कुरैन ने कहा, मुझे लग रहा है कि मैं सपना देख रहा हूं। मैं आज रात अच्छे से सोऊंगा क्योंकि कल रात मैं सो नहीं पाया। आज सुबह स्टोक्स ने शानदार शुरुआत की और मैच पलट दिया।

कुरैन ने कहा, मैंने विराट से सीखने की कोशिश करता हूं। इन दर्शकों के सामने और इन खिलाड़ियों के साथ टेस्ट क्रेकेट खेलते हुए मैं हर दिन कुछ सीखने का प्रयास करता हूं। मैं इन्हें ही खेलते हुए देखकर बड़ा हुआ हूं।

कुरैन ने दूसरी पारी में 65 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से तेजी से 63 रन बनाए और इंग्लैंड को 180 के स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने इस मैच में कुल पांच विकेट लिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close