IANS

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी

देहरादून, 4 अगस्त (आईएएनएस)| उत्तराखंड प्रशासन ने शनिवार को चेतावनी जारी करते हुए राज्य में अगले 72 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई है। भूस्खलन और बारिश होने के कारण कुछ स्थानों पर वार्षिक चार धाम यात्रा रोक दी गई है।

अधिकारियों ने कहा कि काली और गोरे नदियां पहले ही उफान पर हैं। मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि शनिवार, रविवार और सोमवार को राज्य के ज्यादातर स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।

क्षेत्रीय मौसम विभाग कार्यालय ने जिला अधिकारियों और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को कुछ स्थानों पर बादल फटने की चेतावनी दी है।

पर्यटकों के लिए ट्रैकिंग स्थगित कर दी गई है और उन्हें अधिक ऊंचाई पर ना जाने की एडवाइजरी जारी की गई है।

अधिकारियों ने कहा कि सप्ताह भर चली बारिश के कारण राज्य में 112 मार्गो पर यातायात बाधित हुआ है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close