गुरुग्राम में बिजली चालित वाहनों के लिए चार्जर स्टेशन का परिचालन शुरू
गुरुग्राम, 4 अगस्त (आईएएनएस)| हरियाणा के गुरुग्राम में बिजली चालित वाहनों के लिए चार्जर स्टेशन का परिचालन शुरू हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने शुक्रवार को यहां बिजली से चालित वाहनों के लिए एक्सिकॉम टेली सिस्टम लिमिटेड एस और डीसी फास्ट चार्जर का उद्घाटन कर इसे गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) अधिकारियों को सौंपा। जीएमडीए के अधिकारी बिजली चालित वाहन और एक्सिकॉम टेली सिस्टम लिमिटेड एस और डीसी फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करेंगे।
एक्सिकॉम ने यहां ताउ देवीलाल स्पोर्ट्स स्टेडियम की कार पार्किं ग क्षेत्र में एसी और डीसी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिग स्टेशन बनाया है। कंपनी ने कहा कि यह देशभर में बिजली से चालित वाहनों के लिए चार्जिग केंद्र विकसित करने की योजना का हिस्सा है।
कंपनी ने कहा कि एक्सिकॉम भारत की सड़कों पर सौ फीसदी बिजली चालित वाहनों का परिचालन होने की परिकल्पना का पक्षधर है और 2030 तक देश की सड़कों पर 30 फीसदी बिजली चालित वाहन उतारने के सरकार के मिशन में सहायक बनने को लेकर प्रतिबद्ध है।