बिहार : जमीन विवाद में 3 भाइयों ने भाई की हत्या की
जमुई, 4 अगस्त (आईएएनएस)| बिहार के जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर तीन भाइयों ने मिलकर अपने ही भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, कैनडी गांव निवासी रामदेव तांती का अपने भाइयों के साथ जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद था। शुक्रवार को इन चारों भाइयों के बीच जमीन को ही लेकर एक बार फिर झगड़ा शुरू हो गया।
पुलिस ने बताया कि इसी दौरान इश्वर तांती, जानकी तांती और विजय तांती ने मिलकर रामदेव तांती की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
खैरा के थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने शनिवार को बताया कि मृतक की पत्नी मंजू देवी के बयान पर खैरा थाने में हत्या के आरोप की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें तीनों भाइयों को आरोपी बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।