इटली रवाना होने से पहले एटलेटिको ने किया अंतिम अभ्यास
मेड्रिड, 3 अगस्त (आईएएनएस)| आगामी दोस्ताना मैचों के लिए इटली रवाना होने से पहले स्पेन के फुटबाल क्लब एटलेटिको मेड्रिड ने शुक्रवार को अंतिम बार अभ्यास किया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, क्लब ने कोच डिएगो सिमोन के मार्गदर्शन में अभ्यास किया।
इस सत्र में टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया। इसमें एक ग्रुप जिम करने और दूसरा ग्रुप मैदान पर मौजूद था। यह प्रशिक्षण सत्र वांडा स्पोर्ट्स सिटी में हुआ।
स्पेन की गोलकीपर एंटोनियो एडान के साथ अर्जेटीना के फारवर्ड एंजेल कोरिया और स्पेनिश मिडफील्डर रोड्रिगो हर्नाडेज शामिल थे।
एटलेटिको अगस्त में जर्मनी में स्टटगार्ट के खिलाफ रविवार को और बुधवार को इटली में काग्लियारी के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेंगे।
इसके बाद, स्पेनिश लीग क्लब यूरोपीय सुपर कप में रियल मेड्रिड के खिलाफ मैच खेलेगी, जो एस्टोनिया में 15 अगस्त को खेला जाएगा।