IANS

एनबीसीसी को दुबई में मिला 400 करोड़ का अनुबंध

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)| सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लि. ने भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग से दुबई वर्ल्ड एक्सपो 2020 के लिए भारत का पवेलियन बनाने का 400 करोड़ रुपये का अनुबंध हासिल किया है।

कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि इस संबंध में एनबीसीसी के कार्यकारी अधिकारी योगेश शर्मा और वाणिज्य विभाग के संयुक्त सचिव मनोज द्विवेदी के बीच समझौता ज्ञापन पर वाणिज्य सचिव अनूप वाधवा की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।

बयान में कहा गया कि कंपनी को मिले अनुबंध में 4,614 वर्गमीटर में भारतीय पवेलियन तथा यूटिलिटीज के डिजायन और निर्माण का काम सौंपा गया है। इस पवेलियन में ‘मेक इन इंडिया’, ‘स्मार्ट सिटीज’, ‘डिजिटल इंडिया’ जैसे फ्लैगशिप कार्यक्रमों के अलावा नवोन्मेष और स्टार्टअप्स में देश की मजबूती का प्रदर्शन भी किया जाएगा। भारतीय पवेलियन का उप-थीम ‘अवसर’ रखा गया है, जिसमें भारत की सांस्कृतिक विविधता का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

दुबई वर्ल्ड एक्सपो 2020 लगातार छह महीनों तक चलेगा, जिसमें 200 देशों के 1 करोड़ से ज्यादा दर्शकों के आने की उम्मीद है। दुबई वर्ल्ड एक्सपो की मुख्य थीम ‘कनेक्टिंग माइंड्स, क्रिएटिंग द फ्यूचर’ रखा गया है, साथ ही इसके तीन उप-थीम अवसर, मोबिलिटी और टिकाऊपन रखे गए हैं।

एनबीसीसी की विदेशों में मजबूत उपस्थिति है। कंपनी की कई परियोजनाएं मालदीव, तुर्की, ओमान, मॉरीशस में चल रही है या पूरी हो चुकी है। हाल ही में कंपनी को वर्ल्ड एक्सपो 2020 में 9 अफ्रीकी देशों से उच्च क्षमता के सम्मेलन केंद्र बनाने का अनुबंध मिला है, जिसमें नाइजीरिया, यूगांडा, मालावी, जांबिया, बुरकीना फासो, टागो और गोवोन शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close