‘महादेई का जलप्रवाह मोड़ने से गोवा को नुकसान’
पणजी, 2 अगस्त (आईएएनएस)| महादेई नदी के जल प्रवाह को मोड़ने से गोवा में पेयजल आपूर्ति, सिंचाई, नेविगेशन, पर्यटन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण गंभीर रूप से प्रभावित होगा। जल संसाधन मंत्री विनोद पालेकर ने गोवा विधानसभा में गुरुवार को यह बात कही। पालेकर ने विधानसभा में कांग्रेस विधायक रवि नाइक के सवाल के जवाब में यह बयान दिया।
विधानसभा के जारी मानसून सत्र के दौरान एक प्रश्न के जवाब में पालेकर ने पहले महादेई नदी के जल को कर्नाटक के साथ साझा करने पर किसी तरह की बातचीत की आशंका को खारिज कर दिया था। उन्होंने कर्नाटक पर भूमिगत चैनलों के माध्यम से नदी के पानी को मालप्रभा नदी बेसिन में मोड़ने का आरोप लगाया था।
गोवा, कर्नाटक और महाराष्ट्र महादेई नदी के पानी पर विवादास्पद कल्सा-भांदुरा बांध परियोजना को लेकर विवाद में उलझे हुए हैं।
महादेई को मांडवी नदी के नाम से भी जाना जाता है और यह गोवा के उत्तरी हिस्सों की जीवनरेखा है।