महिंद्रा के ट्रैक्टर्स की बिक्री 21 फीसदी बढ़ी
नईदिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)| महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर (एफईएस) ने जुलाई में घरेलू बाजार में कुल 21,574 ट्रैक्टर्स की बिक्री की, जबकि साल 2017 के जुलाई के दौरान कुल 17,804 ट्रैक्टर्स की बिक्री हुई थी। कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि इस साल जुलाई में कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) 22,679 ट्रैक्टर्स की रही, जबकि पिछले साल समान अवधि में 18,957 ट्रैक्टर्स की बिक्री हुई थी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा, फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के अध्यक्ष राजेश जेजुरीकर ने कहा, 2018 के जुलाई में घरेलू बाजार में हमने 21,574 ट्रैक्टर्स की बिक्री की और पिछले साल के मुकाबले 21 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। मॉनसून की सामान्य वर्षा के बाद जल संग्रहण तेजी से बढ़ा है और इस तरह हमें उम्मीद है कि इस फेस्टिव सीजन में बाजार में मांग को लेकर सकारात्मक माहौल कायम रहेगा। जहां तक निर्यात का सवाल है, हमने 1,105 ट्रैक्टर्स बेचे हैं।