फुटबाल : भारतीय अंडर-16 टीम ने जोर्डन को हराया
नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय फुटबाल टीम ने कप्तान विक्रम सिंह की शानदार हैट्रिक की बदौलत पांचवें डब्ल्यूएएफएफ अंडर-16 चैंपियनशिप के अपने पहले मैच में बुधवार को अम्मान के किंग अब्दुल्ला-2 स्टेडियम में जोर्डन को 4-0 से करारी शिकस्त दी। इस वर्ष सितम्बर में होने वाले एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप की तैयारियों के रूप में अहम माने जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने मेजबान टीम पर शुरू से ही दबाव बनाया और पूरे मुकाबले के दौरान दमदार खेल दिखाया।
भारत के लिए पहला विक्रम सिंह ने 43वें मिनट में शानदार फ्री-किक के जरिए किया।
दूसरे हाफ में भी मेहमान टीम ने अपने आक्रामक खेल को जारी रखा और 61वें मिनट में विक्रम ने भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया। 73वें मिनट में वक्रिम ने अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
मैच खत्म होने से छह मिनट पहले मिडफील्डर बेके ओरम (84वें मिनट) ने मैच का चौथा गोल किया। भारत का अगला मुकाबला शुक्रवार को जापान के खिलाफ होगा।