वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने यूडीएफ समिति से नाता तोड़ा
तिरुवनंतपुरम, 2 अगस्त (आईएएनएस)| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी की केरल इकाई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष वी.एम. सुधीरन ने गुरुवार को युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) की उच्चस्तरीय समिति से हटने की घोषणा की। यह समिति यूडीएफ की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई है, जिसमें प्रत्येक सहयोगी दल का अपना प्रतिनिधि है।
घोषणा के बाद सुधीरन ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैंने अपने फैसले के बारे में विपक्ष के नेता और अन्य को सूचित कर दिया है। इस वक्त मैं इसके अलावा और कुछ नहीं कहना चाहता।
सुधीरन पार्टी द्वारा पूर्व मंत्री के.एम. मणि के नेतृत्व वाली केरल कांग्रेस (मणि) को फिर से यूडीएफ में शामिल करने के फैसले से खासे नाराज चल रहे हैं। मणि की पार्टी को जून में लगभग दो साल के अंतराल के बाद फिर से यूडीएफ में जगह दी गई।
वह कांग्रेस द्वारा राज्य की एकमात्र राज्यसभा सीट यूडीएफ में वापसी करने वाली मणि की पार्टी को दिए जाने को लेकर भी नाखुश हैं।