IANS

राज्यसभा ने सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार जीतने वाले सदस्यों को बधाई दी

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)| राज्यसभा ने गुरुवार को सर्वश्रेष्ठ चुने गए अपने सांसदों को बधाई दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और पूर्व सदस्य नजमा हेपतुल्ला तथा लोकसभा के तीन सदस्यों को सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार दिया।

जैसे ही गुरुवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, सभापति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि यह सदन के लिए निश्चित ही प्रतिष्ठा का विषय है कि विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और पूर्व सदस्य नजमा हेपतुल्ला को लोकसभा के तीन सदस्यों के साथ सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार मिला है।

उन्होंने प्रशासनिक कौशल, गहरी अंतर्दृष्टि और प्रभावी भाषण के लिए आजाद और हेपतुल्ला की प्रशंसा की और कहा, सदन के नेता अरुण जेटली के साथ वे मेरे लिए समर्थन के एक बेहतरीन स्रोत रहे हैं।

आजाद और हेपतुल्ला की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने दोनों नेताओं की प्रशंसा की और उनके योगदान को याद किया।

उन्होंने कहा, विपक्ष के नेता के तौर पर आजाद ने खुद को एक आदर्श नेता के तौर पर स्थापित किया है। जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने प्रभावी तौर पर शासन किया।

पूरे सदन ने नायडू के साथ पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी।

चुने हुए प्रतिनिधियों को बेहतर काम के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को 2013-17 के लिए बेहतरीन सांसद का पुरस्कार दिया।

आजाद को वर्ष 2015 के लिए और राज्यसभा की पूर्व सदस्य नजमा हेपतुल्ला और लोकसभा सदस्य हुकुमदेव नारायण को क्रमश: 2013 और 2014 के लिए पुरस्कार दिया गया। 2016 का पुरस्कार तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी और 2017 का सर्वश्रेष्ठ सांसद पुरस्तकार बीजू जनता दल के लोकसभा सांसद भर्तृहरि महताब को दिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close