IANS
नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी दी
जेरूसलम, 2 अगस्त (आईएएनएस)| इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को चेताते हुए कहा कि वह बाब अल-मन्देब मार्ग को अवरुद्ध करना बंद करे। नेतन्याहू ने हनीफा शहर में नौसैन्य अधिकारियों के ग्रैजुएशन समारोह के दौरान कहा, यदि ईरान बाब-अल-मन्देब मार्ग को अवरुद्ध करना बंद कर देगा तो इजरायल अंतर्राष्ट्रीय गठंबधन के सहयोग से इसका तोड़ निकालेगा।
उन्होंने कहा, इस गठबंधन में इजरायल और उसकी समस्त सेना शामिल होगी।
इजरायल के रक्षा मंत्री एविग्डर लिबरमैन ने कहा, इजरायल ने हाल ही में लाल सागर में इजरायली जहाजों को नष्ट करने की धमकी सुनी है।
गौरतलब है कि बाब अल-मन्देब मालवाहक जहाजों और तेल टैंकरों के आवागमन के लिए लाल सागर को अदेन की खाड़ी से जोड़ने वाला प्रमुख समुद्री मार्ग है, जिसके बाधित होने से कारोबार बाधित होगा।