हुंडई की बिक्री जुलाई में 7.7 फीसदी बढ़ी
नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)| हुंडई मोटर्स इंडिया की बिक्री में जुलाई में 7.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि कुल 59,590 वाहनों की रही। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कुल 55,315 वाहनों की बिक्री की थी।
समीक्षाधीन अवधि में हुंडई के निर्यात में 31 फीसदी की वृद्धि हुई और कुल 16,109 वाहनों का निर्यात किया गया, जबकि साल 2017 के जुलाई में कुल 12,308 वाहनों का निर्यात किया गया।
हुंडई मोटर इंडिया ने कहा कि समीक्षाधीन माह में उसकी घरेलू बिक्री में 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और कुल 43,481 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में कुल 43,007 वाहनों की बिक्री हुई थी।
हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाई. के. कू ने कहा, व्यापक आर्थिक कारकों में सुधार, अच्छी मॉनसून और ग्राहकों की नई वाहनों को लेकर खरीद भावना में सुधार से आगे सकारात्मक ट्रेंड दिख रहा है। ग्रैंड आई10, न्यू एलीट आई20, न्यू 2018 क्रेटा और नेक्स्ट जेन वेरना की बिक्री में तेजी दर्ज की गई है।