आयशर मोटर्स, होंडा कार्स की बिक्री बढ़ी
चेन्नई, 1 अगस्त (आईएएनएस)| दोपहिया वाहन निर्माता आयशर मोटर्स लि. और कार कंपनी होंडा कार्स इंडिया लि. ने बुधवार को कहा कि जुलाई में उनकी बिक्री में तेजी दर्ज की गई है। आयशर मोटर्स ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने उसने कुल 69,063 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2017 के जुलाई में कुल 64,459 वाहनों की बिक्री हुई थी।
आयशर मोटर्स ने पिछले महीने कुल 2,062 वाहनों का निर्यात किया, जबकि साल 2017 के जुलाई में कंपनी ने कुल 1,302 वाहनों का निर्यात किया था।
होंडा कार्स ने बताया कि पिछले महीने उसने कुल 19,970 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने कुल 17,085 वाहनों की बिक्री की थी।
कंपनी ने बताया कि उसके द्वारा हाल में लांच मॉडल अमेज की सबसे ज्यादा 10,180 वाहनों की बिक्री हुई।
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (बिक्री और विपणन) राजेश गोयल के हवाले से एक बयान में कहा गया है, हमने जुलाई में अब तक की सबसे अच्छी बिक्री दर्ज की है, जिसमें ऑल न्यू अमेज को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया तथा सिटी और डब्ल्यूआर-वी मॉडल्स की बिक्री तेज होने का प्रमुख योगदान है। हम बाजार में नए अमेज की आपूर्ति बढ़ा रहे हैं, ताकि इंतजार की अवधि कम की जा सके।