रूस व जापान का ‘2 प्लस 2’ संवाद सुरक्षा सहयोग पर केंद्रित
मास्को, 1 अगस्त (आईएएनएस)| रूस के विदेश व रक्षा मंत्रियों ने अपने जापानी समकक्षों के साथ तीसरे दौर के ‘2 प्लस 2’ संवाद के लिए मुलाकात की और सुरक्षा पर आगे सहयोग को बढ़ावा देने पर सहमति जताई। रूस के विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, मंत्रीस्तरीय परामर्श मंगलवार को हुआ।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बयान के हवाले से कहा, हम इस तथ्य पर एकमत हैं कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में हालात बेहद मुश्किल हैं।
मंत्री ने कहा कि आतंकवाद से मुकाबला करने, अंतर्राष्ट्रीय सूचना सुरक्षा सुनिश्चित करने व भ्रष्टाचार से लड़ाई करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
कोरियाई प्रायद्वीप में सकारात्ममक विकास का स्वागत किया गया और सभी शामिल पक्षों से संयम के साथ शांति प्रक्रिया को बनाए रखने का आग्रह किया गया।
दोनों पक्षों ने मध्य पूर्व व सीरिया से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। इसमें शरणार्थियों के वापस लौटने की सुविधा, सहायता व बुनियादी ढांचे को बहाल करने पर भी चर्चा हुई।
‘2 प्लस 2’ संवाद को सबसे पहले रूस-जापान ने नवंबर 2013 में टोक्यो में बैठक के दौरान अपनाया था।