IANS

ममता ने संसद में आडवाणी तथा विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की

नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी लोकसभी चुनावों में मोदी सरकार को सत्ता से हटाने की अपनी राजनीतिक मुहिम के तहत बुधवार को विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात की। संसद भवन परिसर में बनर्जी ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद, समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव, अन्नाद्रमुक नेता एम. थंबीदुरई, केरल कांग्रेस- मणि नेता जोस के. मणि और भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद से मुलाकात की।

अन्नाद्रमुक मोदी सरकार की सहयोगी है।

संसद के केंद्रीय सभागार में बनर्जी ने तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) सांसदों से भी मुलाकात की।

ममता ने पूर्व कानून मंत्री और कांग्रेस नेता अश्वनी कुमार से भी मुलाकात की।

बनर्जी ने भाजपा के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य और पार्टी के मामलों से एक तरह से अलग कर दिए गए आडवाणी से मुलाकात की।

सोमवार को दिल्ली पहुंची बनर्जी ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी। उन्होंने भाजपा के असंतुष्ट सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और पूर्व केंद्रीय मंत्रियों यशवंत सिन्हा और राम जेठमलानी से भी मुलाकात की थी।

तृणमूल कांग्रेस नेता कोलकाता में 19 जनवरी 2019 को प्रस्तावित रैली के लिए विपक्षी नेताओं को आमंत्रित करने दिल्ली आईं हैं।

मोदी सरकार को हटाने के अभियान के तहत प्रस्तावित कोलकाता रैली में बनर्जी विपक्ष के चेहरे के तौर पर उभर सकती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close